हिमांक सहगल को मिला बेस्ट बैट्समैन का ख़िताब
रोहतक, गिरीश सैनी। अंडर-14 कैटेगरी में रेड बॉल एकेडमी व सिल्वर बेल्स स्कूल के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। रेड बाल एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए 202 रन बनाकर 203 रन का लक्ष्य विरोधी टीम के सामने रखा। 70 बाल में 67 रन बनाकर हिमांक सहगल ने बेस्ट बैट्समैन का ख़िताब हासिल किया। वहीं भावेश ने 54 रन बनाए और सार्थक ने 5 विकेट लिए। सिल्वर बेल्स स्कूल की टीम मात्र 60 रन पर आउट हो गई। आयोजकों द्वारा बेस्ट बैट्समैन चुने गए हिमांक सहगल को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
Girish Saini 

