एनईपी-2020 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जीयू में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित
कौशल व नवाचार केंद्रित शिक्षा पर जोर दिया।

गुरुग्राम, गिरीश सैनी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर गुरुग्राम विवि में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. के.सी. शर्मा एवं कुलपति डॉ संजय कौशिक ने की।
प्रो. के.सी. शर्मा ने एनईपी-2020 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गुरुग्राम विवि द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का उद्देश्य शिक्षा को रोजगारपरक, नवाचार आधारित और कौशल केंद्रित बनाना है। इसके लिए विवि को भारतीय ज्ञान परंपरा, कौशल विकास, मातृभाषा में शिक्षा, मल्टीपल एंट्री और एग्जिट व्यवस्था, बहुविषयक पाठ्यक्रम, अनुसंधान-आधारित शिक्षा और उद्योग से जुड़ी पहलें करनी होंगी।
कुलपति डॉ. संजय कौशिक ने कहा कि एनईपी-2020 हमारी शिक्षा प्रणाली को वैश्विक मानकों तक ले जाने का अवसर है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य पाठ्यक्रम में नवाचार, अनुसंधान की संस्कृति, और उद्योग-समाज से गहरे संबंध स्थापित करना है, ताकि विवि ज्ञान निर्माण और उत्कृष्टता का केंद्र बन सके।
बैठक में कुलसचिव डॉ. संजय अरोड़ा सहित विभिन्न संकायों के डीन व विभागाध्यक्षों ने भी भाग लिया। नई शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा के उद्देश्य से आयोजित इस बैठक में उपस्थित जन ने अपने-अपने विभाग का ब्यौरा प्रस्तुत किया और एनईपी के प्रावधानों को लागू करने की प्रक्रिया साझी की।