नेशनल डॉक्टर्स डे पर पुलिस लाईन में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर मंगलवार को स्थानीय पुलिस लाइन स्थित पुलिस अस्पताल में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान उप-पुलिस अधीक्षक रवि खुंडिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इस जांच शिविर में डॉ. विकास, डॉ. रोहित, डॉ. धीरज, डॉ रिदम, डॉ अमित, डॉ जयकृत सहित फार्मासिस्ट हरेन्द्र कटारिया एवं पुलिस अस्पताल के स्टाफ द्वारा 100 से अधिक पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उचित परामर्श दिया गया। मुख्य रूप से ईसीजी, बीपी, शुगर, नेत्र, कान, बीएमडी, पीएफटी, दांतों आदि की जांच की गई।
इस दौरान एक स्वास्थ्य कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस कर्मियों को बीपी, शुगर, हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक जैसी बीमारियों को पहचानने व उनकी रोकथाम के उपायों से अवगत कराया गया। इसके अलावा पुलिस कर्मियों को सीपीआर ट्रेनिंग भी दी गई।