राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रन फॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन किया गया। जिला पुलिस द्वारा मैराथन में भाग लेने वाले व्यक्तियों को साइबर अपराध बारे जागरूक किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर के दिशा-निर्देशों के तहत अक्टूबर माह को साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाया गया। जिला पुलिस द्वारा साइबर सिक्योरिटी पर जागरूकता के साथ ही पुलिस अस्पताल द्वारा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर में मैराथन में भाग लेने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच की गई है। इस मौके पर बीपी व शुगर की जांच के अलावा लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखने तथा नियमित रूप से व्यायाम करने बारे प्रोत्साहित किया गया। फार्मासिस्ट हरेन्द्र कटारिया व उनकी टीम ने स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण ने बताया कि साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के दौरान जिला रोहतक में स्थापित स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों और अध्यापकों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स और बैंकिंग ऐप्स पर मल्टी-फैक्टर ऑथेन्टिकेशन (बहु कारक प्रमाणीकरण) और मजबूत पासवर्ड प्रयोग करने के बारे में जागरूक किया गया है। पुलिस द्वारा साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में आमजन को जागरूक किया जा रहा है। साइबर अपराध घटित होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करे और www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाएं। इसके अलावा साइबर अपराध थाना रोहतक या नजदीक पुलिस स्टेशन में स्थापित साइबर हेल्प डेस्क पर भी अपनी शिकायत दर्ज की जा सकती है।