चीनी मिल में स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर आयोजित

20 यूनिट रक्त एकत्रित। 

चीनी मिल में स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। भाली आनंदपुर स्थित रोहतक सहकारी चीनी मिल की प्रबन्ध निदेशक श्वेता सुहाग ने बताया कि वर्ष 2025 अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके तहत शनिवार को मिल परिसर में स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

एमडी श्वेता सुहाग ने बताया कि इस शिविर में स्थानीय सिविल अस्पताल की टीम द्वारा मिल कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं रक्त की जांच की गई। रक्तदान शिविर में मिल के 20 कर्मचारियों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।  

इसदौरान इण्डियन रेडक्रास सोसायटी हरियाणा राज्य के महासचिव महेश जोशी व जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। शिविर में मिल के लगभग 115 कर्मचारियों की आंखों की जांच भी की गई तथा ज़रूरतमंदों को मुफ्त आंखों की दवाई व चश्में भी वितरित किए गए। इस दौरान मिल परिसर में पौधारोपण भी किया गया।