पुलिसकर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। पुलिस महानिरीक्षक अशोक कुमार की अध्यक्षता में सुनारियां स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन निजी अस्पताल के सहयोग से किया गया।
शिविर में डॉ. पूजा, फार्मेसी अधिकारी राजकुमार एवं एमपीएचडब्ल्यू सरिता की देखरेख में पुलिस कर्मियों, प्रशिक्षुओं एवं उनके परिजनों की नेत्र जांच, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, बीपी, शुगर जांच सहित अन्य आवश्यक परीक्षण किए गए। जरूरतमंदों को उचित परामर्श एवं दवाइयां भी वितरित की गई।
पुलिस महानिरीक्षक अशोक कुमार ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य शिविर पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाएगा।