स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय में वाईआरसी व महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में इनर व्हील क्लब के सहयोग से एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि क्लब अध्यक्ष सुषमा बत्रा मौजूद रही। स्वास्थ्य विशेषज्ञ के रूप में डॉ नीलम सचदेवा एवं डॉ गरिमा डावरा मौजूद रहे।

प्राचार्या डॉ महाश्वेता ने अतिथियों का स्वागत किया। डॉ नीलम ने पीसीओडी व माहवारी अनियमितताओं के अलावा हार्मोनल बदलावों पर चर्चा की। डॉ गरिमा डावरा ने दांतों की बीमारियों, त्वचा की एलर्जी आदि के बारे में बताया। इस दौरान लगभग 70 लोगों की जांच की गई। छात्राओं को सेनेटरी किट, डेंटल सेफ्टी किट व स्किन केयर किट भी वितरित की गई। कार्यक्रम संचालन डॉ गीता रानी व डॉ विनोद कुमार ने किया। इस दौरान डॉ सोन किरण, डॉ रानी देवी, पूनम अत्री, विनोद, निधि, पूनम, राखी आदि मौजूद रहे।