गौड़ शिक्षण महाविद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

गौड़ शिक्षण महाविद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय में यूथ रेड क्रॉस प्रकोष्ठ के तत्वावधान में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बतौर विशेषज्ञ वक्ता बाल रोग चिकित्सक, डॉ लक्ष्य शर्मा ने शिरकत की। प्राचार्या डॉ महाश्वेता ने पुष्प गुच्छ भेंट कर विशेषज्ञ वक्ता का स्वागत किया।

शारीरिक एवं पर्यावरणीय स्वच्छता पर जोर देते हुए डॉ लक्ष्य शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य की आधारभूत आवश्यकता स्वच्छता ही है। अपनी दिनचर्या में स्वच्छता अपनाने से अधिकतर बीमारियां स्वयं ही ठीक हो जाएंगी। उन्होंने संतुलित आहार के सेवन व समय-समय पर स्वास्थ्य जांच को जरूरी बताया। वाईआरसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार ने कार्यक्रम संचालन किया। इस दौरान डॉ गीता रानी, डॉ मोना मल्होत्रा, डॉ सोन किरण, डॉ रानी देवी, पूनम अत्री मौजूद रहे।