एचसीएस हिमांशु ने किया जिला के तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण

रोहतक, गिरीश सैनी। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के निर्देशानुसार हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय में कार्यरत एचसीएस अधिकारी हिमांशु चौहान ने रोहतक जिले के तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय गांधी नगर स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भिवानी रोड स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व गांव डोभ स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भाषा प्रयोगशाला, आईसीटी/कम्प्यूटर प्रयोगशाला व विद्यालय भवनों का निरीक्षण किया।
हिमांशु चौहान ने विद्यार्थियों से संबंधित विषयों के बारे में संवाद किया और अध्यापकों को निर्देश दिए कि प्रयोगशालाओं का नियमित रूप से विद्यार्थियों के हित में प्रयोग किया जाए। उन्होंने कक्षाओं में जाकर डिजिटल बोर्ड के प्रयोग की भी जांच की एवं अध्यापकों को डिजिटल बोर्ड के ज्यादा से ज्यादा प्रयोग बारे आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों की समस्याएं भी जानी और अध्यापकों को निर्देश दिए कि हर पंद्रह दिनों में विद्यालय स्तर पर कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया जाए ताकि विद्यार्थियों को उनकी रुचि एवं क्षमता के आधार पर उनके भविष्य को सही रूप बनाने में मदद मिल सके।
उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को खंड स्तर एवं जिला स्तर पर प्रत्येक विद्यालय समूहों द्वारा प्रत्येक माह एक बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में केवल सरकार द्वारा निर्धारित एनसीईआरटी/एससीईआरटी की किताबों का प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला की सभी आईसीटी/भाषा प्रयोगशाला में यदि किसी भी प्रकार की कमी है तो उसकी संबंधित रिपोर्ट निदेशालय को भेजी जाए। उन्होंने सभी विद्यालयों की सफाई व्यवस्था भी जांची। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह भी मौजूद रहे।