मनोविज्ञान विभाग में हवन यज्ञ कार्यक्रम आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में सोमवार को हवन यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. सर्वदीप कोहली ने इस अवसर पर हवन यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे आत्मिक एवं विश्व शांति के लिए महत्त्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि हवन यज्ञ मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। उन्होंने बताया कि मनोविज्ञान विभाग गत 10 वर्षों से प्रत्येक वर्ष 8 जनवरी को हवन यज्ञ का आयोजन करता आ रहा है। प्राध्यापिका प्रो. सोनिया मलिक ने यज्ञमान के दायित्व का निर्वहन किया। इस मौके पर प्रो दीप्ति हुड्डा, प्रो शालिनी सिंह सहित विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
Girish Saini 


