मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ आयोजित

मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनोमिक चेंज द्वारा सोमवार को चौ. मातू राम यज्ञशाला में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बतौर मुख्यातिथि इस हवन यज्ञ कार्यक्रम में शिरकत की। भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्ष डॉ. शरणजीत कौर बतौर विशिष्ट अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल हुई। प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने पूरे विधि विधान से हवन यज्ञ संपन्न करवाया। वैश्विक सुख समृद्धि एवं शांति के लिए समस्त एमडीयू समुदाय ने हवन यज्ञ में आहूति दी।

कुलपति  प्रो. राजबीर सिंह ने इस दौरान एमडीयू परिवार को मकर संक्रांति की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और इस पर्व के महत्व को समझाया। चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक ने हवन यज्ञ उपरांत आभार जताया। हवन यज्ञ में डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा समेत संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष, विवि अधिकारी, शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मी, शोधार्थी, विद्यार्थी एवं समाज के प्रबुद्धजन शामिल हुए।