धौलागिरी बॉयज हॉस्टल में हवन आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के धौलागिरी बॉयज हॉस्टल में आयोजित हवन यज्ञ कार्यक्रम में चीफ वार्डन बॉयज प्रो. सत्यवान बरोदा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और आहुति दी। उन्होंने जीवन में हवन यज्ञ की महत्ता से अवगत कराया और विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। हॉस्टल वार्डन डा. हरकेश सहरावत ने इस हवन यज्ञ कार्यक्रम का समन्वयन किया।