सांसद दीपेंद्र हुड्डा के जन्मदिन पर हवन एवं भंडारा आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के जन्मदिन के मौके पर वीरवार को स्थानीय लिबर्टी परिसर में हवन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। पूर्व सांसद शादी लाल बतरा ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील गुप्ता पोपट, चंदरसेन दहिया, जगदीप सांगवान व चक्रवर्ती शर्मा तथा कार्यक्रम आयोजक कुलदीप केडी के साथ मिलकर केक भी काटा।
इस मौके पर बार एसोसिएशन पूर्व प्रधान लोकेंद्र फोगाट (जोजो), एडवोकेट सुरेंद्र लौरा, टिंचू सचदेवा, किला रोड प्रधान बिट्टू सचदेवा, पार्षद गुलशन इशपुनियानी, देवेंद्र भारत, गीता भारती, महेंद्र चौहान, विकास गोयल, रामकिशन सेन सहित अन्य मौजूद रहे।
Girish Saini 

