जीवन की सच्चाई से रूबरू करवाती हैं हरियाणवी रागनियाः उपायुक्त अजय कुमार

जीवन की सच्चाई से रूबरू करवाती हैं हरियाणवी रागनियाः उपायुक्त अजय कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी । हरियाणवी रागनी केवल मनोरंजन का साधन नहीं हैं बल्कि यह जीवन की सच्चाई से भी रूबरू कराती हैं। यह बात उपायुक्त अजय कुमार ने सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा गांव निंदाना में आयोजित हरियाणा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सांग उत्सव के संबंध में कहीं।

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों का अपनी संस्कृति से जुड़ाव सुनिश्चित होता है। लोग समाज व विभिन्न संस्कृतियों से परिचित होते है। वहीं, समाज में सांस्कृतिक गतिविधियों से आपसी समन्वय बढ़ता है। उन्होंने कहा कि सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग ने गांव निंदाना में हरियाणवी संस्कृति कार्यक्रम एवं सांग उत्सव का आयोजन करवा कर एक सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से आमजन का बौद्धिक विकास के साथ-साथ सौंदर्य बोध भी विकसित होता है।

उत्सव के दूसरे दिन रविवार को बाबूलाल एंड पार्टी, रोहतास एंड पार्टी तथा राकेश कुमार एंड पार्टी ने आकर्षक रागिनी व भजनों के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, विभिन्न वर्गों के लिए लागू की गई राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों तथा नशे के विरुद्ध ग्रामीणों को संदेश दिया। इस दौरान नाटक निरीक्षक पवन कुमार जांगड़ा, सरपंच राजेश कुमार, सरपंच विजय, सरपंच आनंद, महेंद्र सिंह, नंबरदार रामदास, प्रीत सिंह, उमेद सिंह, पंच सुखबीर, जोरा नंबरदार, सत्तू, रणबीर, अनिल, प्रकाश, रघुवीर, सतीश, राजू, ज्ञान सिंह, सत्यवान चौकीदार, पंच विजेंद्र, रामकुमार, कृष्ण व मोनू आदि मौजूद रहे।