हरियाणवी फिल्म `जिद्द' 31 मई को होगी रिलीज
-कमलेश भारतीय
स्टेज एप पर हरियाणवी फिल्म 31 मई को रिलीज होगी फिल्म -जिद्द। इसका निर्देशन किया है लाडवा के जोगिया विक्की ने जबकि हीरो है कुरूक्षेत्र से राजन शर्मा और हीरोइन करनाल से तमन्ना, जो कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में लाॅ में रिसर्च स्काॅलर है। इसमें सिरसा की आरज़ू ने हीरो की बहन का रोल किया है, जो कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में केमिस्ट्री में रिसर्च स्काॅलर है।
विलेन की भूमिका में युवराज और अमित हैं, युवराज अपनी तरह से अमित को भड़काता रहता है। इस तरह वह मुख्य विलेन और अमित सहायक विलेन के रोल में है।
फिल्म का उद्देश्य भ्रातृत्व, प्रेम और और अपने सपनों की जिद्द पूरा करना है।
यह फिल्म एक प्रकार से कुरूक्षेत्र व आसपास के कलाकारों का प्रयास है हरियाणवी सिनेमा को बढ़ावा देने का। अमित वैसे रंगकर्मी हैं और नाटक निर्देशक हैं लेकिन अब इस फिल्म में एक्टिंग ही करना सही समझा। यह फिल्म स्टेज एप पर 31 मई को रिलीज होने जा रही है।
Kamlesh Bhartiya 

