विश्व न्याय दिवस पर हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विद्यार्थियों को किया गया जागरूक

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान की देखरेख में स्थानीय वैश्य कॉलेज ऑफ लॉ में विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस मनाया गया। पैनल अधिवक्ताओं ने विद्यार्थियों को विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस बारे विस्तृत जानकारी दी औऱ कानूनी सेवा प्राधिकरण अधिनियम के बारे में भी बताया। इस दौरान आयोजित प्रश्नोत्तरी व भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।
सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे इन कार्यक्रमों में भाग लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन करें।