हरियाणा नर्सिज एंड नर्स-मिडवाइव्स काउंसिल, पंचकूला ने जीजेयू को दी मान्यता

बीएससी नर्सिंग तथा पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम्स में दाखिलों के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी।

हरियाणा नर्सिज एंड नर्स-मिडवाइव्स काउंसिल, पंचकूला ने जीजेयू को दी मान्यता

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि में बीएससी नर्सिंग तथा पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में दाखिलों के लिए हरियाणा नर्सिज एंड नर्स-मिडवाइव्स काउंसिल, पंचकूला ने मान्यता प्रदान की है। विवि ने इन कोर्सों में दाखिलों के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है।

  
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विज्ञान एवं तकनीकी विवि के रूप में शुरू हुए जीजेयू ने पैरामेडिकल कोर्सों के क्षेत्र में भी प्रवेश कर लिया है। अब  हिसार तथा आस-पास के क्षेत्र के विद्यार्थियों को पेरामेडिकल कोर्सों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। कुलपति ने कहा कि विविअपने विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।  इसके लिए हिसार के उच्च स्तरीय मेडिकल संस्थानों के साथ विवि ने एमओयू किए हैं। बीएससी नर्सिंग तथा पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थी इन संस्थानों में प्रशिक्षण व एप्रेन्टिसशिप का लाभ ले सकेंगे। पैरामेडिकल कोर्सों के विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय संस्थानों में रोजगार के अपार अवसर भी मिलेंगे।  


कुलपति ने कहा कि विवि में पैरामेडिकल कोर्सों के लिए उच्च स्तरीय आधारभूत ढांचा है तथा प्रशिक्षित, अनुभवी व योग्य शिक्षक नियुक्त हैं। उन्होंने बताया कि बीएससी नर्सिंग कोर्स में 100 और पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स में 60 सीटें हैं। इन कोर्सों में दाखिले के लिए पहली फिजिकल काउंसलिंग 16 दिसम्बर को सुबह 10:00 बजे से होगी। सीटें रिक्त रहने पर दूसरी काउंसलिंग 18 दिसम्बर को तथा तीसरी काउंसलिंग 20 दिसम्बर को होगी। संबंधित विद्यार्थियों को काउंसलिंग के समय सभी मूल दस्तावेज लेकर स्वयं उपस्थित होना होगा। दाखिला फीस मौके पर ही जमा करवानी होगी। अधिक जानकारी के लिए विवि वेबसाइट पर सम्पर्क कर सकते हैं।