हरियाणा समाधान प्रकोष्ठ ने वर्चुअली समाधान शिविरों की शिकायतों के निपटारे की समीक्षा की
रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा समाधान प्रकोष्ठ के प्रशासनिक अधिकारी एवं स्वास्थ्य व परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा व अनुसंधान एवं आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने समाधान शिविरों की शिकायतों की वर्चुअली समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अधिकारी शिकायतों का उचित निपटारा करवाए ताकि शिकायतें रि-ओपन न हो। लंबित शिकायतों का भी यथाशीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जाए। स्थानीय स्तर पर अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने समाधान शिविरों की शिकायतों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एडीसी नरेंद्र कुमार ने समीक्षा बैठक में हरियाणा समाधान प्रकोष्ठ के अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि जिला की रि-ओपन हुई शिकायतों में कुछ शिकायतें विकास कार्यों की मांग से संबंधित है तथा कुछ शिकायतें शहर में सफाई व्यवस्था से संबंधित है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा शिकायतों का उचित निपटारा करवाकर शिकायतकर्ताओं को संतुष्ट करने का प्रयास किया जाएगा ताकि यह शिकायतें रि-ओपन न हो।
अतिरिक्त उपायुक्त ने समाधान शिविरों की शिकायतों के निपटारे की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन शिविरों की लंबित शिकायतों का यथाशीघ्र उचित निपटारा करवाएं। नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मंजीत सिंह ने अधिकारियों को कहा कि वे नियमित रूप से समाधान शिविरों की शिकायतों की स्वयं समीक्षा करें तथा ये सुनिश्चित करें कि जल्द से जल्द सभी शिकायतों का सही समाधान हो। रि-ओपन हुई शिकायतों पर विभाग द्वारा की गई कार्रवाई की टिप्पणी दर्ज करवाएं।
इस दौरान डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ राजपाल चहल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता अनिल नागर, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।
Girish Saini 

