प्राकृतिक नहीं, प्रशासनिक आपदा से जूझ रहा है हरियाणाः सांसद दीपेंद्र हुड्डा
"दिशा" की बैठक में विभागवार की योजनाओं की समीक्षा।

झज्जर, गिरीश सैनी। लोकसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने शुक्रवार को झज्जर जिले की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति 'दिशा' की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जलनिकासी की स्थिति, फसलों की विशेष गिरदावरी, किसानों को मुआवजा वितरण, घर, दुकान, ट्यूबवेल, बोरवेल, पशुधन के नुकसान के सर्वे पर अधिकारियों से चर्चा की व आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को फसल खराबे का कम से कम 70 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए, साथ ही घर, दुकान, ट्यूबवेल, बोरवेल आदि के नुकसान को भी सर्वे में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ से जिसका भी नुकसान हुआ है हर किसान को, हर नागरिक को मुआवजा मिले। जिले में कोई ऐसा न बचे जिसको नुकसान हुआ हो और मुआवजा न मिले।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने बताया कि 11 साल में झज्जर जिले को विकास के कोई एक भी परियोजना नहीं मिली, न ही जिले में कोई विकास कार्य हुआ। इसके विपरीत भारत सरकार इंटरनेशनल हवाई अड्डा, रेल कोच फैक्ट्री, एम्स से सारे संस्थान हरियाणा से बाहर उठा ले गई और हरियाणा की कमजोर सरकार टुकुर टुकुर देखती रही। जिले के लिए विकास की नयी परियोजना लाना तो दूर, जो मौजूदा बुनियादी संरचनाएं हैं उनका रख-रखाव भी ठीक ढंग से नहीं हो रहा। उन्होंने बताया कि बैठक में नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के अफसरों ने गुहार लगाई कि बाढ़सा एम्स के आस-पास की सड़कें टूटी पड़ी हैं, पानी की व्यवस्था नहीं है। इसी प्रकार बाढ़सा एम्स परियोजना में मंजूरशुदा 10 अन्य संस्थानों के काम पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सासंद ने अधिकारियों के सामने मंजूरशुदा छुछकवास, सुबाना, मातन, छारा नॉर्थ और बरहाई बाईपास के काम की सुस्त चाल पर सख्त नाराजगी जताते हुए तय समय पर काम पूरा करने की हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा प्राकृतिक नहीं, प्रशासनिक आपदा से जूझ रहा है। प्रशासन ने समय से सही कदम नहीं उठाये। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलभराव से होने वाली संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर दवाइयों का छिड़काव कराया जाए, साथ ही लोक निर्माण विभाग टूटी सड़कों की मरम्मत करवाए। उन्होंने कहा कि जल निकासी के काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान विधायक डॉ. रघुवीर कादियान, विधायक गीता भुक्कल, विधायक कुलदीप वत्स, विधायक राजेश जून सहित अन्य मौजूद रहे।