औचक निरीक्षण करने रोहतक पहुँचें हरियाणा के डीजीपी ओ.पी. सिंह
पुलिस की सिर्फ एक ही जाति है – खाकी: डीजीपी
रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा पुलिस के महानिदेशक ओ.पी. सिंह ने बुधवार को जिला रोहतक का औचक निरीक्षण किया। रोहतक पहुंचने पर पुलिस जवानों ने डीजीपी को सलामी दी। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने उनका स्वागत किया। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, एएसपी वाई.वी.आर. शशि शेखर, एएसपी प्रतीक अग्रवाल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
डीजीपी ओ.पी. सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पुलिस की कोई जाति नहीं होती, पुलिस की एक ही जाति है – खाकी। उन्होंने जोर देकर कहा कि पुलिस को निष्पक्ष और संवेदनशील तरीके से कार्य करना चाहिए।
डीजीपी ने कहा कि शिकायतकर्ता और पुलिस दोनों को संयम से काम लेना चाहिए। झूठी शिकायत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि जब तक कोई अपराधी पुलिस पर बल प्रयोग न करे, पुलिस भी बल का प्रयोग न करे। लेकिन यदि अपराधी हमला करता है, तो पुलिस को अपनी सुरक्षा के लिए पूरी छूट है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में गैंगस्टर या अपराधियों से डर का कोई माहौल नहीं है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ या अभद्र भाषा का प्रयोग करने वालों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
डीजीपी ने अपराध, कानून एवं व्यवस्था, और अन्य मामलों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को जनता को बेहतर सुविधा देने के निर्देश दिए। उन्होंने खुफिया तंत्र को मजबूत करने, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों की गहराई से जांच करने और अपराध के नेटवर्क को तोड़ने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि नाजायज़ हथियार रखने वालों और संगठित अपराधियों को ढूंढ-ढूढ़ कर जेल भेजें। रंजिश के कारण होने वाले अपराध को खत्म करने के लिए सुनियोजित प्रयास करें। उन्होंने आह्वान किया कि अभिभावक अपने बच्चों को ड्रग्स के लपेटे में न आने के लिए निरंतर समझायें। उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामलों पर विशेष ध्यान देने और ऐसी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने को भी कहा। डीजीपी ने कहा कि अधिक से अधिक पुलिस बल सड़कों पर सक्रिय और सतर्क दिखाई देना चाहिए।
Girish Saini 

