पोस्टर मेकिंग में हर्ष व आस्था, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में सुमन-पायल जीते
बीएमयू के विधि संकाय में हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित।

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बाबा मस्तनाथ विवि के कुलपति प्रो. एच.एल. वर्मा के मार्गदर्शन में विधि संकाय के विधिक सहायता क्लब द्वारा “डस्टबिन से ट्रॉली तक” विषय पर पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग और बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी सृजनात्मकता द्वारा स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. बी.एम. यादव, डीन मानविकी संकाय ने किया। निर्णायक मंडल में प्रो. ब्रह्म प्रकाश व डॉ. मंजीत शामिल रहे। पोस्टर मेकिंग मे हर्ष व आस्था प्रथम, खुशी दूसरे औऱ पिंकी व प्रदीप तीसरे स्थान पर रहे। स्लोगन राइटिंग में नवल किशोर प्रथम, शुभम व तंशु दूसरे स्थान पर रहे। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में श्रवण-यशु व सुमन-पायल ने प्रथम, मुस्कान-कशिश व सहज ने दूसरा औऱ ज्योति-पिंकी व सलोनी-ज्योति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कुलपति प्रो. एच.एल. वर्मा तथा कुलसचिव प्रो. विनोद कुमार ने आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों को रचनात्मक अभिव्यक्ति का अवसर देते हैं।