लगातार दूसरी बार दी रोहतक केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रधान चुने गए हरीश कौशिक

लगातार दूसरी बार दी रोहतक केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रधान चुने गए हरीश कौशिक

रोहतक, गिरीश सैनी। दी रोहतक केन्द्रीय सहकारी बैंक लि., रोहतक के प्रधान व उप-प्रधान पद का चुनाव बैंक मुख्यालय परिसर में हुआ। पीठासीन अधिकारी, उप रजिस्ट्रार/प्राचार्य सीसीएम रोहतक सतीश कुमार रोहिल्ला ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में निदेशक मण्डल के निर्वाचित सदस्य एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां हरियाणा के प्रतिनिधि के रूप में सरिता राठी, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां रोहतक एवं प्रबंध निदेशक हरको बैंक के प्रतिनिधि के रूप में महाप्रबन्धक कुलदीप कौशिक ने भाग लिया। 

निदेशक मण्डल के निर्वाचित 9 सदस्यों सहित रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां हरियाणा एवं प्रबन्ध निदेशक हरको बैंक के प्रतिनिधियों के समर्थन से हरीश कौशिक को प्रधान एवं अभिमन्यु को उप प्रधान चुना गया। चुनाव प्रक्रिया में निदेशक मण्डल के सदस्य अत्तर सिंह रापड़िया, प्रीत सिंह, सत्यवान सिंह, पूजा, मंजु देवी, देवेन्द्र, राजेश कुमार व दिनेश बतरा शामिल हुए।

हरीश कौशिक को लगातार दूसरी बार दी रोहतक केन्द्रीय सहकारी बैंक का प्रधान चुना गया। उन्होंने प्रधान बनने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, सहकारिता व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा एवं पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बैंक हित में और अधिक बेहतर कार्य किये जाएंगे। इस दौरान महाप्रबंधक पीयूष हुड्डा, पूर्व महाप्रबंधक वेद प्रकाश, सांपला ब्लॉक समिति चेयरमैन टिनू, जिला पार्षद धीरज सहित बैंक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।