यूथ एशियन गेम्स में हार्दिक ने जीता कांस्य पदक
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी। बहरीन में आयोजित यूथ एशियन गेम्स में एमडीयू के ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर के खिलाड़ी हार्दिक ने अच्छा खेल प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। एमडीयू परिसर पहुंचने पर खेल विभाग और कोच अशोक कुमार ने विजेता खिलाड़ी का स्वागत किया। कोच ने बताया कि हार्दिक ने इस प्रतियोगिता के दौरान दुबई, हांगकांग और वियतनाम की टीमों को मात देते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।
एमडीयू की खेल निदेशिका डॉ शकुंतला बेनीवाल ने इस उपलब्धि के लिए खिलाड़ी हार्दिक को बधाई व शुभकामनाएं दी। हार्दिक ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, इंडिया ताइक्वांडो और अपने कोच को दिया।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
