एमकेजेके में हस्तशिल्प प्रदर्शनी आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी । महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के एपेरल एंड ड्रेस डिजाइनिंग विभाग तथा क्रिएटिव विजन सोसायटी द्वारा संयुक्त रूप से वीरवार को हस्तशिल्प प्रदर्शनी लगाई गई। हस्त कला उत्पादों पर आधारित इस प्रदर्शनी में ब्लॉक प्रिंटिंग, स्क्रीन प्रिंटिंग ,बंधेज व कढ़ाई, सिलाई से बनी बेडशीट, टेबल कवर, कुशन कवर, दुपट्टे आदि प्रदर्शित किए गए। प्राचार्य डॉ रश्मि लोहचब ने छात्राओं द्वारा लगाए गए स्टालों की सराहना करते हुए इस प्रदर्शनी को रोजगार परक बताया। इस मौके पर प्राध्यापकों व छात्राओं ने प्रदर्शित उत्पादों को अवलोकन किया और खरीदारी भी की।
Girish Saini 

