हलवारा एयरपोर्ट जल्द होगा लुधियानवीयो को समर्पित–रजनीश धीमान

लुधियाना, 18 जुलाई, 2025: जिला भाजपा कार्यालय में जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की "उड़ान" योजना के अंतर्गत हलवारा एयरपोर्ट का विकास किया गया है और इसका उद्देश्य क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है।
धीमान ने कहा कि यह योजना भारत सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य देश के छोटे शहरों और कम सेवा वाले क्षेत्रों को हवाई कनेक्टिविटी प्रदान करना है, जिससे हवाई यात्रा को आम आदमी के लिए सुलभ बनाया जा सके। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि हलवारा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने से लुधियाना के कॉरपोरेट घरानों और बड़े छोटे कारोबारियों को फायदा होगा।
रजनीश धीमान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही हलवारा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। जिससे यहां के कारोबारी दिल्ली के इलावा देश के अन्य बड़े शहरों से भी जुड़ सकेंगे। यह कनेक्टिविटी पूरे पंजाब क्षेत्र, खासकर मालवा बेल्ट और लुधियाना की अर्थव्यवस्था को महत्वपूर्ण बढ़ावा देगी।