दोआबा कॉलेज में ज्ञान गंगा आयोजित

दोआबा कॉलेज में डीबीटी स्पोंसर्ड ज्ञान गंगा समागम का जालन्धर जिले के स्कूल के विद्यार्थियों के लिए आयोजन किया गया जिसमें ध्रुव मित्तल- कोशाध्यक्ष, दोआबा कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, जालन्धर बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. अरविंद नंदा व प्रो. के.के. यादव- प्रोग्राम डायरैक्टर, डा. राजीव खोसला- क्रोर्डीनेटर, प्रो. नवीन जोशी व प्रो. गुलशन शर्मा- ऑरगेनाईजिंग सैक्रेटरी, प्रो. संदीप चाहल- स्टॉफ सैक्रेटरी प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। समारोह का शुभारम्भ ज्योति प्रजवलन की रस्म एवं दोआबा जयगाण से हुआ। 

दोआबा कॉलेज में ज्ञान गंगा आयोजित
दोआबा कॉलेज में ज्ञान गंगा समारोह में ध्रुव मित्तल, प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, टीम डीसीजे ज्योती प्रज्लवन करते हुए। साथ में  स्टॉलस का नरीक्षण करते हुए महाअनुभव व विभिन्न श्रेणीयों में भाग लेते विद्यार्थी।

जालन्धर, 7 फरवरी, 2023: दोआबा कॉलेज में डीबीटी स्पोंसर्ड ज्ञान गंगा समागम का जालन्धर जिले के स्कूल के विद्यार्थियों के लिए आयोजन किया गया जिसमें ध्रुव मित्तल- कोशाध्यक्ष, दोआबा कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, जालन्धर बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. अरविंद नंदा व प्रो. के.के. यादव- प्रोग्राम डायरैक्टर, डा. राजीव खोसला- क्रोर्डीनेटर, प्रो. नवीन जोशी व प्रो. गुलशन शर्मा- ऑरगेनाईजिंग सैक्रेटरी, प्रो. संदीप चाहल- स्टॉफ सैक्रेटरी प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। समारोह का शुभारम्भ ज्योति प्रजवलन की रस्म एवं दोआबा जयगाण से हुआ। 

इस अवसर पर विभिन्न ईवेंटस- विज्ञान आधार, विज्ञान संदेश, रंगोली, नेल आर्ट व मेहंदी, विज्ञान जैम, विज्ञान गुरू, विज्ञान शोध, विज्ञान मंथन, साईंस ऑन स्टेज सिक्ट, डांस, शार्क टैंक, वेस्ट टू वेल्थ, विज्ञान डिजी कोलॉज, विज्ञान स्कैच पैड, विज्ञान शोध, स्किल विज्ञान- इंस्टाग्राम रील•ा, राबता ए साईंस, विज्ञान इन फोक्स- फोटोग्रॉफी, विज्ञान रेडियो जॉकी, विज्ञान टी.वी. न्यू•ा, विज्ञान विज्ञापन- ऐेड मैड, विज्ञान आहार व फलॉवर डैकोरेशन आदि प्रमुख रहे। 
इस मौके पर कॉलेज कैम्पस में कॉलेज के विभिन्न विभागों के मनोरम ज्ञानवर्धक स्टॉलस भी लगाए गए इस समागम में जालन्धर जिले के 25 स्कूलों के 600 विद्यार्थियों ने भाग लिया। श्री ध्रुव मित्तल ने उपस्थिती को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को अपने भीतर जिज्ञासा की भावना का संचार करने के लिए प्रेरित किया जिससे कि वह अपने जीवन में सीखने एवं ज्ञान प्राप्त करने के लक्ष्य को सटीकता से साध सकते हैं। उन्होंने कहा कि विज्ञान हमारे रो•ामर्रा जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसीलिए हमें अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि विज्ञान को अपने जीवन का मूल मंत्र बनाते हुए सभी विद्यार्थियों को अपने जीवन को निखार कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए सदैव जागरूक रहना चाहिए। डा. राजीव खोसला ने कहा कि विज्ञान के बलबूते पर ही भारत में विज्ञान के विषय में विद्यार्थियों का रूझान बढ़ रहा है तभी भारत ने सेहत के क्षेत्र में बढिय़ा वैक्सीनस बना कर मानव जीवन को समूचे विश्व में सुरक्षित करने में एहम भूमिका निभाई है। 

सांयकालीन सत्र में पुरस्कार वितरण समारोह में प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. अरविंद नंदा, प्रो. के.के. यादव, डा. राजीव खोसला, प्रो. नवीन जोशी, प्रो. गुलशन शर्मा के साथ विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार भेंट किए। डा. राजीव खोसला ने उपस्थिति का धन्यवाद किया। मंच संचालन प्रो. प्रिया चोपड़ा ने बखूबी किया।