गुरु पूर्णिमा महा महोत्सव शनिवार को

रोहतक, गिरीश सैनी। विश्व धर्म चेतना मंच द्वारा गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में 12 जुलाई, शनिवार को सिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि गुरुवानंद महाराज के सानिध्य में एक महा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए मंच की रोहतक शाखा के अध्यक्ष गंगा बिशन खड्डी वाले ने बताया कि इस आयोजन में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेने पहुंचेगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए रोहतक से निःशुल्क बस सेवा का प्रबंध किया गया है। यह बस सेवा दोपहर 12.00 बजे काठमंडी स्थित विश्वकर्मा स्कूल और दिल्ली बाईपास चौक से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होगी। इस दौरान राजीव जैन, त्रिलोक, डॉ. एस.एल. वर्मा, कुलवंत बंसल सहित अन्य मौजूद रहे।