गुरमत समागम 7 सितंबर को
रोहतक, गिरीश सैनी। डेरा बाबा बंदा बहादुर, रियासी के गद्दीनशीन बाबा जतिंदर पाल सिंह सोढ़ी की माता सुखबीर कौर की पांचवीं पुण्यतिथि पर आगामी 7 सितंबर, रविवार को स्थानीय पुरानी आईटीआई मैदान स्थित शहीद मदनलाल धींगड़ा सामुदायिक केंद्र में प्रातः 10:00 बजे से गुरमत समागम का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए बाबा जतिंदर पाल सिंह सोढ़ी ने बताया कि इस समागम में भाई जसप्रीत सिंह दिल्ली वाले, भाई किशन सिंह अमृतसर वाले, भाई अशोक गुलाटी, बीबी सरोज कौर अपने कीर्तन व प्रवचनों से संगत को निहाल करेंगे। समागम उपरांत गुरु का लंगर अटूट बरतेगा।
Girish Saini 

