गुरुद्वारा बाबा सोमा शाह में गुरमत समागम 16 सितंबर को

गुरुद्वारा बाबा सोमा शाह में गुरमत समागम 16 सितंबर को

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय डीएलएफ कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा बाबा सोमा शाह में सालाना दसमी तथा प्रथम सिख गुरु श्री नानक देव जी के ज्योति ज्योत को समर्पित गुरमत समागम का आयोजन 16 सितंबर को किया जाएगा।

हेड ग्रंथी भाई गुरजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को सुबह 09.30 बजे श्री अखंड पाठ साहिब की संपूर्णता उपरांत कीर्तन प्रारंभ किया जाएगा। समागम में हजूरी रागी बीबा मनजोत कौर, बीबीयां दा जत्था और भाई सिमरनजीत सिंह (अमृतसर) शब्द कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे। गुरुद्वारा सीस गंज साहिब दिल्ली के हेड ग्रंथी ज्ञानी हरनाम सिंह गुरबाणी विचार साझा करेंगे। समागम उपरांत श्रद्धालुओं के लिए गुरु का लंगर अटूट बरताया जाएगा।