बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की बैठक में लिंगानुपात में सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। मुख्यमंत्री के सलाहकार जे सिंगल की अध्यक्षता में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की संयुक्त बैठक हुई। इस बैठक में जिला के लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए आदेश दिए गए। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग व महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को संयुक्त कार्यक्रम चलाकर लिंगानुपात में सुधार करने बारे निर्देश दिए गए।
सीएम सलाहकार जे सिंगल ने कहा कि सहेली के रूप में आशा वर्कर व आंगनवाड़ी वर्कर गर्भवती महिलाओं का ध्यान रखें। सहेली ऐसी गर्भवती महिलाओं की निगरानी करेंगी, जिनके पास पहली व दूसरी लडक़ी है। सिविल सर्जन डॉ रमेश चंद्र आर्य ने कहा कि यदि अपने-अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई लिंग जांच या अन्य गतिविधियां चल रही हैं तो उसकी सूचना तुरंत सिविल सर्जन कार्यालय में दें। उन्होंने कहा कि यदि किसी गर्भवती महिला को किसी प्रकार की परेशानी होती है तो इसकी सूचना भी विभाग के पास होनी चाहिए।
इस दौरान उप सिविल सर्जन डॉ. सुनीता, डॉ राजवीर सभरवाल, डॉ विश्वजीत, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपिका सैनी सहित सभी उप सिविल सर्जन, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, आशा कोऑर्डिनेटर, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, सीडीपीओ, आशा आदि मौजूद रहे।