नर्सिंग विद्यार्थियों के व्यावहारिक प्रशिक्षण, इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के लिए जीयू का तीन अस्पतालों से एमओयू

नर्सिंग विद्यार्थियों के व्यावहारिक प्रशिक्षण, इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के लिए जीयू का तीन अस्पतालों से एमओयू

गुरुग्राम, गिरीश सैनी। नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 से शुरू हो रहे बीएससी नर्सिंग कोर्स के विद्यार्थियों के व्यावहारिक प्रशिक्षण, इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के लिए गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने तीन अस्पतालों के साथ करार किया है। विश्वविद्यालय ने मंगलवार को देश के प्रमुख अस्पतालों में शामिल सिविल अस्पताल, गुरुग्राम, आरवी हेल्थ केयर प्रा. लि. तथा आर्टेमिस हॉस्पिटल के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत गुरुग्राम विवि के बीएससी नर्सिंग कोर्स के विद्यार्थी इन तीनो अस्पतालों से व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

कुलपति प्रो. दिनेश कुमार के मार्गदर्शन में जीयू की ओर से डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुभाष कुंडू और सिविल अस्पताल, गुरुग्राम की ओर से सीएमओ डॉ. वीरेंद्र यादव, आरवी हेल्थ केयर की ओर से विनीत कुमार तथा आर्टेमिस हॉस्पिटल की तरफ से असगर अली ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के तहत यह तीनों अस्पताल गुरुग्राम विवि से बीएससी नर्सिंग कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण, इंटर्नशिप और प्लेसमेंट, कौशल विकास कार्यक्रम, संकाय विकास कार्यक्रम के अलावा पाठ्यक्रम डिजाइन में सहायता करेंगे। साथ ही प्रौद्योगिकी रुझानों और घरेलू आवश्यकताओं पर विद्यार्थियों को अतिथि व्याख्यान देने के लिए आवश्यक सहायता भी प्रदान की जाएगी। इस मौके पर प्रो. अभय यादव, प्रो. धर्मेंद्र कुमार, प्रो. धीरेन्द्र कौशिक समेत विवि के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।