जीयू ने विभिन्न यूजी कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 जुलाई तक बढ़ाई

जीयू ने विभिन्न यूजी कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 जुलाई तक बढ़ाई

गुरूग्राम, गिरीश सैनी। गुरुग्राम विवि प्रशासन ने विद्यार्थियों की मांग को मद्देनजर रखते हुए विवि में संचालित 10  स्नातक पाठ्यक्रमों की 430 सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा कर 5 जुलाई कर दी है।

जीयू प्रवक्ता कपिल ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विवि की वेबसाइट पर सूचना विवरणिका उपलब्ध है। किसी भी तकनीकी समस्या के समाधान के लिए विद्यार्थी [email protected] पर मेल कर सकते हैं। विवि प्रवक्ता ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025 -2026 के तहत जीयू में बैचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी, मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (इंटीग्रेटेड), एमएससी (फिजिक्स) (इंटीग्रेटेड), एमबीए (इंटीग्रेटेड), एमकॉम (इंटीग्रेटेड), बीएससी (एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया), एमए (जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) (इंटीग्रेटेड), एमए (डेवलपमेंट स्टडीज) (इंटीग्रेटेड), बीए (योगा), बीबीए, बीबीए-एलएलबी (इंटीग्रेटेड) जैसे स्किल ओरिएंटेड कोर्सेज में दाखिले जारी हैं।