जीयू ने पीजी कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन की तारीख 25 जुलाई तक बढ़ाई

गुरुग्राम, गिरीश सैनी। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के उच्छुक विद्यार्थियों को एक और मौका देते हुए गुरुग्राम विवि, गुरुग्राम ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 जुलाई कर दी है।
जीयू प्रवक्ता कपिल ने जानकारी दी कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पहले 15 जुलाई थी, जिसे विद्यार्थियों की मांग पर बढ़ा कर 25 जुलाई कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पीजी कोर्सों की 889 सीटों के लिए अब तक 3346 आवेदन आ चुके हैं।
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 29 जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट और 4 अगस्त को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। विवि प्रवक्ता ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विवि की वेबसाइट पर सूचना विवरणिका उपलब्ध है। किसी भी तकनीकी समस्या के समाधान के लिए विद्यार्थी [email protected] पर मेल कर सकते हैं।