बॉक्स पर जीएसटी18% से घटा कर 5% किया जाए: संजीव धीमान 

बॉक्स पर जीएसटी18% से घटा कर 5% किया जाए: संजीव धीमान 
संजीव धीमान ।  

लुधियाना, 23 मार्च, 2022: शिमलापुरी इंडस्ट्रियल मैनुफेक्चरिंग एशोसिएशन के प्रधान संजीव धीमान ने कहा है कि आज इंडस्ट्री के ऊपर संकट के बादल छाए हुए हैं। आज इंडस्ट्री के आगे कुआं पीछे खाई वाले हालात बने हुए हैं। काम करते है तो मरते हैं नही करते हैं तो मरते हैं। क्योंकि लेबर की सैलरी ,बैंक की लीमिट के ब्याज, फैक्ट्री के किराए ,बिजली के खर्चे हर महीने पड़ रहे हैं ।  

धीमान ने आगे कहा कि एक तरफ कच्चे माल़ के रेट हर दिन तेजी से बढ़ रहे हैं जिसके कारण हर तरह को इंडस्ट्री आज बंद होने के कगार पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ बॉक्स के ऊपर 18  प्रतिशत जीएसटी के कारण फैक्ट्रियों को ताला लगाने की नोबत आ चुकी है। 

उन्होंने कहा कि मार्केट में कच्चे माल़ के रेट की अस्थिरता के कारण बहुत बुरा हाल है  दूसरा मार्केट में 40 से 60 दिन बाद वापसी होती है लेकिन जीएसटी हर महीने अपने पास से जमा करवाना  पड़ता है। जिससे इंडस्ट्री के ऊपर डबल मार पड़ रही है। उन्होंने ने केंद्र सरकार से अपील की है कि जीएसटी18% से घटा कर 5% किया जाए ताकि इंडस्ट्री को उजड़ने से बचाया जा सके।