ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर टी-20 क्रिकेट कप विजेता एम्प्लाइज टीम का एमडीयू परिसर पहुंचने पर शानदार स्वागत

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर टी-20 क्रिकेट कप विजेता एम्प्लाइज टीम का एमडीयू परिसर पहुंचने पर शानदार स्वागत

रोहतक, गिरीश सैनी। नागपुर की संत तुकडोजी महाराज यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित 19वीं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर टी-20 क्रिकेट कप जीत कर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर पहुंची एमडीयू एम्प्लाइज क्रिकेट टीम का शानदार स्वागत किया गया। 

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, शिक्षक संघ प्रधान डॉ. विकास सिवाच, गैर शिक्षक कर्मचारी संघ प्रधान राजकुमार शर्मा समेत एमडीयू समुदाय ने पुष्प मालाएं पहनाकर विजेता टीम सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन किया और उनके खेल प्रदर्शन की सराहना की।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एमडीयू की एम्प्लाइज क्रिकेट टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से एमडीयू को गौरवान्वित किया है। कुलपति ने कहा कि एमडीयू में खेल संस्कृति विकसित करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। विद्यार्थियों के साथ विवि कर्मियों और उनके परिजनों को भी खेल मैदान से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों को बधाई एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी।

कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने भी एम्प्लाइज क्रिकेट टीम की इस उपलब्धि को गौरवपूर्ण बताते हुए सभी खिलाड़ी सदस्यों की हौसला अफजाई की। इससे पूर्व गैर शिक्षक कर्मचारी संघ कार्यालय में भी इस क्रिकेट टीम का भव्य स्वागत शिक्षक संघ प्रधान डॉ. विकास सिवाच तथा गैर शिक्षक कर्मचारी संघ प्रधान राजकुमार शर्मा ने किया। इस दौरान डॉ. हरकेश सहरावत व विकास रोहिल्ला ने भी विजेता टीम को बधाई दी।

इस मौके पर एमडीयू एम्प्लाइज क्रिकेट टीम कप्तान राज, उप कप्तान डॉ. विपिन सैनी, टीम सदस्य- डॉ. सुखबीर हुड्डा, पंकज नैन, दीपक कुमार, नरेन्द्र शीलक, गौरव दूरेजा, योगेन्द्र सिवाच, आनंद प्रजापति, प्रवीण कुमार, रामबीर राणा, ऋषि सैनी, राजेश पंवार, सुनील कुमार, महिपाल फौगाट, राजेश शर्मा समेत एमडीयू के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में कोल्हापुर की शिवाजी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित 17वीं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर टी-20 क्रिकेट कप की ट्रॉफी भी एमडीयू एम्प्लाइज क्रिकेट टीम ने जीती थी।