भगवान महावीर स्वामी का मोक्ष कल्याणक महापर्व हर्षोल्लास से मनाया गया

भगवान महावीर स्वामी का मोक्ष कल्याणक महापर्व हर्षोल्लास से मनाया गया

रोहतक, गिरीश सैनी। जैन समुदाय के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का मोक्ष कल्याणक महापर्व दिगंबर जैन सोसाइटी द्वारा आयोजित समारोह में श्रद्धालुओं ने बैंड बाजे के साथ पूजा अर्चना कर व मोक्ष कल्याणक का लड्डू चढ़ा कर हर्षोल्लास से मनाया। मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि सराय मोहल्ला स्थित दिगंबर जैन मंदिर में सुबह से ही दर्शन के लिये श्रद्धालुओं की कतार लगी हुई थी।

बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश जैन, संध्या जैन, समृद्धि जैन, संस्था के प्रधान अतुल जैन, अजय जैन, प्रदीप जैन, राकेश जैन, मनोज जैन सहित अन्य श्रद्धालुओं ने सुबह भगवान महावीर स्वामी का जलाभिषेक व महा शांति धारा संपन्न की। तत्पश्चात भगवान आदिनाथ पूजन, भगवान मुनिसुव्रतनाथ, भगवान पार्श्वनाथ पूजन, भगवान महावीर पूजन व निर्वाण कांड उपरांत श्रद्धालुओं ने सात-सात किलो के तीन लड्डू व अष्ट द्रव से बना महाअध्र्य भगवान महावीर स्वामी को अर्पित किया। भगवान महावीर स्वामी के जयकारे से गूंजते मंदिर परिसर में महिला श्रद्धालुओं ने अपनी मधुर वाणी से जैन धर्म के भजनों का गायन किया।

इस मौके पर सभी श्रद्धालुओं ने 21 दीपों के साथ भगवान महावीर स्वामी की संगीतमय महाआरती की। इस मौके पर एडवोकेट अरुण जैन, सौरव जैन, विजय जैन, शलैष जैन, गौतम जैन, भारत भूषण जैन, चिराग जैन, नमन जैन, अनु जैन, सरिता जैन, कुसुम जैन, शिवानी जैन, अंजु जैन, आशा जैन, संतोष जैन, कुसुम जैन, हरेन्द्र शास्त्री आदि मौजूद रहे।