फिरोजपुर की डेवलपमेंट के लिए 15वें वित्त कमीशन से 6:30 करोड रुपए की ग्रांट जारी:  पिंकी

कहा, हल्के के किसी भी गांव को विकास कार्यों से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा

फिरोजपुर की डेवलपमेंट के लिए 15वें वित्त कमीशन से 6:30 करोड रुपए की ग्रांट जारी:  पिंकी
फिरोजपुर शहरी हलके के विधायक परमिंदर सिंह पिंकी।

फिरोजपुर: 15वें वित्त कमीशन की तरफ से फिरोजपुर हल्के की डवलपमेंट  के लिए 6.30 करोड़ रूपए की ग्रांट जारी की गई है।

विस्तृत जानकारी देते हुए फिरोजपुर शहरी हलके के विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने बताया कि इन पैसों से हलके के ग्रामीण इलाकों का चौतरफा विकास सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हलके के किसी भी गांव को विकास कार्यों से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हलके के विकास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह की अगुवाई में पंजाब सरकार की तरफ से हल्के की गवर्नमेंट के लिए लगातार फंड्स से जारी किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जल्द ही इन पैसों से होने वाले कार्यों के प्रस्ताव तैयार करके काम शुरू कर दी जाएंगे और हर गांव तक गलियों सड़कों और नालियों की सुविधा पहुंचाई जाएगी।

सरपंच हरबंस सिंह और चरण सिंह रामूवालिया ने कहा कि इससे पहले कभी भी ग्रामीण इलाकों की डेवलपमेंट के लिए इतने बड़े स्तर पर कार्यवाही नहीं हुई उन्होंने कहा कि विधायक परमिंदर सिंह पिंकी के प्रयासों से हलके के चौतरफा विकास के लिए लगातार फंड जारी हो रहे हैं जो कि एक सराहनीय कदम है। उन्होंने बताया कि इन विकास कार्यों की बदौलत हल्का सूबे के तेजी से आगे बढ़ रहे शहरों में शुमार हो गया है।