महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती और रंग महोत्सव का होगा भव्य आयोजन

महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती और रंग महोत्सव का होगा भव्य आयोजन

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत आयोजित होने वाले रंग महोत्सव और महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती समारोह के भव्य आयोजन को लेकर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक विशेष बैठक में सभी आयोजनों को सुव्यवस्थित और प्रभावी ढंग से संपन्न कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया।

 

कुलपति ने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती समारोह के माध्यम से विद्यार्थियों और समाज को वैदिक मूल्यों से जोड़ने का सार्थक प्रयास किया जाएगा। ये जयंती समारोह 12 व 13 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान यज्ञ के आयोजन के साथ यज्ञशाला से टैगोर ऑडिटोरियम तक यात्रा निकाली जाएगी। टैगोर ऑडिटोरियम में महर्षि दयानंद को समर्पित प्रदर्शनी, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, सांस्कृतिक संध्या और वैदिक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

 

विवि का 7वां रंग महोत्सव 14 से 18 फरवरी तक आयोजित होगा। रंग महोत्सव की कन्वीनर डीएसडब्ल्यू प्रो. सपना गर्ग तथा को कन्वीनर डिप्टी डीएसडब्ल्यू प्रो. सोनू होंगी। रंग बहार की कन्वीनर प्रो. विनीता हुड्डा और को कन्वीनर प्रो. दीपक कौशिक होंगे। रंग सृजन के कन्वीनर डॉ. संजय होंगे। रंग रास के कन्वीनर प्रो. हरीश कुमार और को कन्वीनर डॉ. बेनुल तोमर होंगे। रंग कलम के कन्वीनर प्रो. सुरेन्द्र कुमार होंगे। रंग सुर की कन्वीनर प्रो. विमल और को कन्वीनर डॉ. प्रताप राठी होंगे। रंग व्यंजन के कन्वीनर प्रो. संदीप मलिक और रंग तरंग के कन्वीनर डॉ. प्रताप राठी होंगे।