'मन की बात' की 11वीं वर्षगांठ पर ग्राम सारथी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम से प्रेरित होकर युवाओं ने लिया समाज सेवा व उत्कृष्टता की ओर बढ़ने का संकल्प।

रोहतक, गिरीश सैनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो संवाद ‘मन की बात’ की 11वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एमडीयू में ग्राम सारथी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य ‘मन की बात’ की प्रेरणादायी यात्रा को साझा करना और उससे समाज व युवाओं को जोड़ना रहा।
प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाला यह कार्यक्रम जनता से सीधा संवाद स्थापित करता है और समाज में सकारात्मक बदलाव का संदेश देता है। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि मन की बात ने बीते 11 वर्षों में स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, आत्मनिर्भर भारत और नवाचार जैसे विषयों पर देश को जागरूक किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने हाल के प्रसारणों में युवाओं से उद्यमिता और नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया, जो समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
कुलपति ने छात्रों और ग्राम सारथी वॉलंटियर्स से आह्वान किया कि वे मन की बात के संदेशों को गाँव-गाँव, घर-घर तक पहुँचाए, ताकि वास्तविक सामाजिक परिवर्तन संभव हो सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल कक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि जीवन कौशल और समाज सेवा से ही व्यक्ति वास्तविक सफलता प्राप्त कर सकता है।
इस दौरान प्रॉक्टर प्रो. रणदीप राणा, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. सपना गर्ग, निदेशक जनसम्पर्क प्रो. आशीष दहिया, निदेशक आउटरीच प्रो. अंजू धीमान, एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रो. सविता राठी, निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी, सहित विभागाध्यक्ष, शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी और गणमान्य जन मौजूद रहे। उपस्थित जन ने संकल्प लिया कि वे प्रधानमंत्री के संदेशों को आत्मसात कर समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।