जीपीएल (गली प्रीमियर लीग) का सीजन 8 संपन्न
फाइनल में झज्जर की टीम के सिर सजा ताज।

रोहतक, गिरीश सैनी। गली प्रीमियर लीग (जीपीएल) के सीजन 8 में कुल 47 टीमों ने भाग लिया, जिसमें रोहतक के अलावा दिल्ली, बहादुरगढ़, नांगलोई सहित अन्य शहरों की टीमें शामिल रही।
सीजन 8 के फाइनल मुकाबले में झज्जर की टीम ने खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को ₹80,000/- की इनाम राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई। पहले रनर-अप को ₹40,000/- व दूसरे रनर-अप को ₹24,000/- के नकद इनाम व ट्रॉफी से नवाजा गया।
एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उत्साह व खेल भावना को सराहा। उन्होंने कहा कि ये टूर्नामेंट न केवल क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचकारी है, बल्कि युवाओं के खेल कौशल को प्रोत्साहित करने का एक उत्कृष्ट माध्यम भी बना।
इस दौरान सन्नी निझावन, राजीव जैन व शीतल सहित जीपीएल इवेंट मैनेजमेंट टीम के सदस्य हितेश लखीना, रुचिन तनेजा, अमन भंडुला, संदीप श्योराण, कुनाल सूद, पारस बावा, तरुण चावला, विकास सिवाच व तुषार कौशिक मौजूद रहे।