राज्यपाल ने किया स्वर्ण जयंती स्मारिका का लोकार्पण
रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के राज्यपाल एवं एमडीयू के कुलाधिपति प्रो. असीम कुमार घोष ने एमडीयू फैकल्टी क्लब में विवि की स्वर्ण जयंती स्मारिका का लोकार्पण किया। उन्होंने विवि के शिक्षकों से भी संवाद किया और उनके योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में राज्यपाल की धर्मपत्नी और हरियाणा की प्रथम महिला मित्रा घोष की गरिमामयी उपस्थिति रही।
राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा कि शिक्षक किसी भी विवि की आत्मा होते हैं। उन्होंने कहा कि विवि अब अपने स्वर्णिम दौर में प्रवेश कर चुका है, और शिक्षकों का दायित्व है कि वे विद्यार्थियों को नवाचार, नैतिकता और राष्ट्रीय मूल्यों की दिशा में आगे बढ़ाएं। उन्होंने स्वर्ण जयंती पर बधाई देते हुए कहा कि यह अवसर केवल उपलब्धियों के उत्सव का नहीं, बल्कि भविष्य की नई दिशा तय करने का भी है।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने राज्यपाल एवं कुलाधिपति का स्वागत किया और कहा कि एमडीयू अपने स्वर्ण जयंती वर्ष में नवाचार, अनुसंधान, सामाजिक उत्तरदायित्व और वैश्विक दृष्टि के विस्तार के लिए अनेक नई पहल कर रहा है। कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत ने आभार प्रस्ताव पेश किया। इस दौरान डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस.सी. मलिक, कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत, फैकल्टी क्लब की अध्यक्षा प्रो. सीमा सिंह सहित विभिन्न संकायों के डीन, निदेशक, विभागाध्यक्ष और शिक्षक मौजूद रहे।
Girish Saini 


