राज्यपाल एवं कुलाधिपति ने की एमडीयू के नशा मुक्त घर अभियान की सराहना
रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के राज्यपाल एवं एमडीयू के कुलाधिपति डॉ. असीम कुमार घोष ने विवि द्वारा चलाए जा रहे ‘नशा मुक्त घर अभियान’ की सराहना की। उन्होंने इस अनूठी पहल के लिए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह और उनकी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
राज्यपाल डॉ. असीम कुमार घोष ने कहा कि नशा मुक्त समाज आज के समय की आवश्यकता है। उन्होंने ‘नशा मुक्त घर अभियान’, ‘दो पेड़ नशा मुक्त घर के नाम’ और ‘नशे से आजादी’ जैसी पहलों को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
कुलपति ने राज्यपाल को एमडीयू के सामाजिक सरोकारों से जुड़े अभियानों बारे अवगत करवाया और भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा बारे जानकारी दी। इस दौरान यूनिवर्सिटी आउटरीच के चीफ कंसल्टेंट प्रो. राजकुमार व पूर्व मेयर मनमोहन गोयल मौजूद रहे।
Girish Saini 

