राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने युवा पीढ़ी से किया सात्विक जीवन शैली व सात्विक आहार अपनाने का आहवान

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने युवा पीढ़ी से किया सात्विक जीवन शैली व सात्विक आहार अपनाने का आहवान

रोहतक, गिरीश सैनी। गुजरात व महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आने युवा पीढ़ी को सात्विक जीवन की ओर ले जाने का आह्वान किया है। राज्यपाल रोहतक में आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

आचार्य देवव्रत ने कहा कि बीमारियां बढ़ने का सबसे मुख्य कारण आहार दोष है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सकों से भी आग्रह किया कि वे उनके पास आने वाले मरीजों को शुद्ध खान-पान व दिनचर्या के प्रति जागरूक अवश्य करें। उन्होंने कहा कि आहार की अशुद्धि के कारण ही अहिंसा व अमर्यादित कार्य होते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग सात्विक आहार व जीवन जीते हैं उनके विचार भी शुद्ध रहते हैं। ऐसे लोगों में दया, करुणा, अहिंसा व परोपकार की भावना बनी रहती है।

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि यह बेहद चिंता का विषय है कि आज हमारा युवा वर्ग पूरी तरह से फास्ट फूड की चपेट में है। फास्ट फूड में ऐसे रसायनों का प्रयोग होता है, जो किसी नशे से कम नहीं है। युवा पीढ़ी को फास्ट फूड, जंक फूड व देर तक जागने की आदत से हटाना होगा। घरों में भोजन बनना बंद हो रहा है। लोग होटल की ओर जा रहे हैं, जो अच्छे संकेत नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसा भोजन खाना चाहिए, जो हमारे शरीर के अनुकूल हो।

आचार्य देवव्रत ने कहा कि परिवार व समाज टूटने के पीछे भी खानपान की एक बड़ी भूमिका है। अगर भोजन मां, पत्नी अथवा बहन द्वारा बनाया जाता है, तो वह स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होता है। उन्होंने आत्मनिर्भरता के लिए स्वदेशी अपनाने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेशी को लेकर बेहद गंभीर है और पूरे देश में अभियान चलाकर ऐसे किसान तैयार किए जा रहे हैं, जो लोगों को जहर मुक्त व रसायन मुक्त अन्न उपलब्ध करवाएंगे। गुजरात में यह कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि यह चिकित्सा बेहद लाभकारी है।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. आदित्य बत्रा ने कहा कि जहर मुक्त, पोषण युक्त भोजन न केवल एक स्वस्थ जीवनशैली की ओर मजबूत कदम है, बल्कि यह हमारी आने वाली पीढिय़ों के लिए एक सुरक्षित और समृद्ध भविष्य की नींव है। इस दौरान रोहतक के विधायक बीबी बतरा, पूर्व मंत्री सुभाष बतरा व कृष्ण मूर्ति हुड्डा, युवा भाजपा नेता हिमांशु ग्रोवर, समाजसेवी राजेश जैन, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, हेल्थ विवि के कुलपति प्रो. एचके अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र आर्य आदि मौजूद रहे।