तीन दिवसीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के पहले दिन राजकीय कॉलेज महम तथा एमकेजेके रहे विजेता
रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में राजकीय कॉलेज महम तथा टीकाराम कॉलेज सोनीपत के बीच हुए पहले मैच में राजकीय कॉलेज महम ने अपनी जीत दर्ज की। इसी कड़ी में एमकेजेके रोहतक तथा जाट कॉलेज रोहतक के बीच हुए दूसरे मैच में एमकेजेके को जीत हासिल हुई।
प्राचार्य डॉ. रश्मि लोहचब ने सभी खिलाड़ियों को जीतने के लिए प्रेरित किया तथा शुभकामनाएं दी। ऑर्गेनाइजर की भूमिका डॉ मनीषा हुड्डा तथा ऑफिशियल की भूमिका राजेश, प्रितपाल, धर्मजीत, अमित तथा कुसुम ने निभाई। इस मौके पर डॉ विशाल, डॉ कुसुम लता, डॉ मनीषा सैनी, डॉ सुखबीर सिंधु, डॉ वरुण मलिक तथा डॉ सुमन मान आदि मौजूद रहे।
Girish Saini 


