सरकार सबको साथ लेकर चलते हुए एक समान विकास कार्य करवा रहीः जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा

रोहतक के गुरु नानक पुरा में 24 करोड़ रू. की लागत से नवनिर्मित बरसाती जल निकासी डिस्पोजल सेंटर का उद्घाटन।

सरकार सबको साथ लेकर चलते हुए एक समान विकास कार्य करवा रहीः जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र के साथ प्रदेश के सभी हिस्सों में एक समान कार्य करवा रही है। प्रदेश सरकार नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने स्थानीय गुरू नानक पुरा में 24 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित बरसाती जल डिस्पोजल केन्द्र के उद्घाटन के उपरांत उपस्थितगण को सम्बोधित करते हुए कहा कि रोहतक शहर की भौगोलिक स्थिति कटोरानुमा है तथा वर्षा के दौरान इस क्षेत्र में जलभराव हो जाता था। सरकार द्वारा इस समस्या के निदान के लिए बरसाती जल डिस्पोजल सेंटर का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर में नल व नल में स्वच्छ जल के सपने को साकार करने की दिशा में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग निरंतर  कार्य कर रहा है।

मंत्री गंगवा ने कहा कि लगभग 24 करोड़ रुपए की धनराशि से निर्मित इस डिस्पोजल से महावीर कॉलोनी, सैनीपुरा, संजय कॉलोनी, न्यू चमनपुरा कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी और साईं दास कॉलोनी आदि क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। डिस्पोजल केंद्र में एक बड़े एकीकृत टैंक के साथ तीन स्क्रीनिंग चैंबर और तीन इनलेट चैंबर बनाए गए हैं। डिस्पोजल केंद्र में एक नाबदान, पांच नॉन क्लॉग सीवरेज सबमर्सिबल पंप, 5 स्प्लिट केसिंग होरिजेंटल सीवरेज पंप, एक पंप चैंबर, 4 डीजे सेट, दो ट्रांसफार्मर, स्टार्म लाइन तथा एचडीपीई पाइप लाइन लगाई गई है।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने डिस्पोजल के निर्माण का श्रेय पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को देते हुए कहा कि वह लगातार लोगों की परेशानियों को दूर करवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। डिस्पोजल का कार्य जल्द सम्पन्न करवाने के लिए मनीष कुमार ग्रोवर निरीक्षण के लिए एक बार यहां पर तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पीने के पानी व सीवरेज इत्यादि की सभी समस्याओं को दूर किया जा रहा है।

पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री से निरंतर इस क्षेत्र के नागरिकों की पानी, सीवर व जल निकासी से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान करने की अपील करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लोगों से सीवर इत्यादि की समस्या के बारे में बातचीत कर सरकार को एक प्रोजेक्ट भेजा है, जिसे सिरे चढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कॉलोनियों में वर्षा के जल की निकासी के लिए उन्होंने इस परियोजना को सरकार को भेजा था, जिसे आज धरातल पर लागू कर दिया गया है। इस क्षेत्र की समस्या का पूर्व मंत्री बनवारी लाल ने निरीक्षण किया था तथा आज डिस्पोजल सेंटर के निर्माण के साथ लोगों को बड़ी सौगात मिली है।