आम नागरिक के लिए शासन व प्रशासन को बनाना होगा और अधिक सुलभ व कुशलः पूर्व मंत्री ग्रोवर
जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में वर्चुअली सुना सीएम सैनी का संबोधन।
रोहतक, गिरीश सैनी। सुशासन दिवस के अवसर पर लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सम्बोधन को वर्चुअली माध्यम से सुना गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि व अन्य मेहमानों ने दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि पारदर्शी, जवाबदेह और नागरिक-केंद्रित प्रशासन को बढ़ावा देखकर ही सुशासन दिवस को सार्थक बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना ही सुशासन है। उन्होंने कहा कि यह दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य सरकार के कामकाज में जवाबदेही और पारदर्शिता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है ताकि शासन सभी के लिए सुलभ और कुशल बने। दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए ग्रोवर ने कहा कि उनका संपूर्ण जीवन शांति, सह-अस्तित्व, समता, समानता, न्याय और बंधुत्व के आदर्शों का परिपालन करते हुए बीता। वे एक सच्चे राष्ट्रवादी थे और राष्ट्र हित में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विचार रखते थे।
पूर्व मंत्री ने कहा कि दिवंगत अटल बिहारी वाजपेई राष्ट्रहित में काम करने वाले विरोधी दलों के नेताओं की तारीफ करने में भी संकोच नहीं करते थे। उन्होंने कहा की वाजपेयी ने इंदिरा गांधी के नेतृत्व और कूटनीति की सराहना की थी, जो भारत को 1971 के युद्ध में मिली निर्णायक जीत का कारण बनी। वाजपेयी का नाम वैश्विक स्तर के नेताओं में शुमार था। उन्होंने कहा कि यह भी प्रासंगिक है कि अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों को अपनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए कटिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार भी दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धांतों पर चलते हुए दिन-रात जनता की सेवा में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मैरिट के आधार पर मिलने वाली नौकरियां पूरे देश में मिसाल बन चुकी है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त सचिन गुप्ता के नेतृत्व में रोहतक जिला प्रशासन जनता की भलाई के लिए दिन-रात कार्य कर रहा है।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी विभागोध्यक्षों को सुशासन दिवस के अवसर पर यह संकल्प लेना चाहिए कि कि उनका कामकाज नागरिकों के लिए सुलभ, प्रभावी और विश्वसनीय हो, जिससे हर नागरिक के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए। उन्होंने कहा कि जिला के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पारदर्शिता, जवाबदेही, नागरिक-केंद्रित सेवाएं और दक्षता बढ़ाकर अग्रणी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अगले वर्ष के लिए योजनाबद्घ तरीके से कार्य करते हुए आमजन को यादगार सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध करवाएं। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर विशेष फोकस करते हुए उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक विभाग को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके विभाग की योजनाओं का लाभ धरातल पर एक-एक पात्र व्यक्ति को अवश्य मिलें। उन्होंने कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी यही सपना था कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को उसके अधिकार मिले।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष कुमार ग्रोवर, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल व अन्य अतिथियों को शॉल व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। सुशासन दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर सराहनीय करने कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्य अतिथि मनीष कुमार ग्रोवर व जिला उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अवार्ड देकर सम्मानित किया। इन अधिकारियों में सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र, सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. रीटा गोयल, मेडिकल ऑफिसर डॉ. कोमल, ब्लॉक एक्सटेंशन एजुकेटर पूनम, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी संजीव सैनी, बिल्डिंग इंस्पेक्टर सन्नी देव कुमार, जूनियर इंजीनियर सूर्या धनखड़ व एटीपी तिलकराज शामिल थे। इनके अलावा जिला के चार अधिकारियों को पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सम्मानित किया। इनमें कंसलटेंट तुषार सिंह बोडवाल, एफएलएन कोऑर्डिनेटर रूपांशी हुड्डा, डीईओ मंजीत मलिक व डीईईओ दिलजीत सिंह शामिल हैं।
Girish Saini 

