वैश्य गोशाला में गोवर्धन पूजा आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय जनता कॉलोनी स्थित वैश्य व्यायामशाला एवं गोशाला में विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष्य में गौवर्धन पूजा, कम्बल वितरण एवं अन्नकूट प्रसाद वितरण किया गया। बतौर मुख्य अतिथि समाज सेवी राजेश जैन ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान समाज सेवी सुरेश बंसल, बृज भूषण बंसल, मनीष बंसल, अतुल बंसल, नितिन बंसल सहित अन्य मौजूद रहे।
इसके पश्चात गुड़ व हरा चारा गायों को खिलाया। गोशाला के सेवादारों को कंबल देकर सम्मानित किया गया और महिलाओं को उपहार दिये गये। सभी ने मंदिर में माथा टेका व संगीतमय महाआरती की। अन्नकुट का भण्डारा लगाया गया। समिति की ओर से सभी अतिथियों को मोती की माला, पटका, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंच संचालन राजीव जैन ने किया। इस दौरान प्रधान सुभाष तायल, रमेश रोहिल्ला, सन्नी निझावन, शीतल सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।