दोआबा कालेज के  साईंस के विद्यार्थियों का बढिय़ा प्रदर्शन

दोआबा कालेज के  साईंस के विद्यार्थियों का बढिय़ा प्रदर्शन
दोआबा कॉलेज के विभिन्न कंम्पीटीशनस में उत्तरीर्ण विद्यार्थी-कणिका, अंशिका, शिवम व विशाल।

जालन्धर: प्रिं डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के फैकल्टी ऑफ साईंसिस के विद्यार्थियों की हाल ही में विभिन्न कंम्पीटीशनस में बढिय़ा प्रदर्शन करते हुए अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने इस उपलब्धी के लिए इन विद्यार्थियों से सम्बन्धित फैक्लटी ऑफ साईंसिस के विभागध्यक्षों-डा. अर्शदीप सिंह, डा. राजीव खोसला, व प्रो. के.के. यादव तथा इन विद्यार्थियों के अभिभावकों और इन मेधावी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी है तथा कहा कि कॉलेज भविष्य में भी विद्यार्थियों को इस दिशा में प्रोत्साहित करने के लिए कार्य करता रहेगा।    

डॉ. भंडारी ने बताया कि बीएससी कम्पयूटर साईंस के विद्यार्थी कणिका एवं अंशिका ने हाल ही में मैथेमैटिकस व फिजिक्स में आईआईटी-जैम की परीक्षा उत्तरीर्ण की। बीएससी बॉयोटेकनॉलजी के विद्यार्थी शिवम साहू ने ऑल इंडिया डीबीटी- जेआरएफ परीक्षा उत्तरीर्ण की तथा उसे सैन्ट्रल ड्रग इंस्टिटयूट लखनऊ में पीएचडी के लिए दाखिला मिला। इसी तरह बीएससी नॉन मैडीकल के विद्यार्थी विशाल भटोए का कलेरेटन यूनीवर्सिटी, ओटावा, कैनेडा में पीएचडी के लिए चयन हुआ तथा इस विद्यार्थी ने जीआरई  (त्रक्रश्व)  की परीक्षा भी उत्तरीर्ण की।