बेटियों भूमि व समीक्षा के साथ समय बिताने के सुनहरी दिन: सुमित्रा हुड्डा 

सुमित्रा हुड्डा के साथ पत्रकार कमलेश भारतीय का इंटरव्यू

बेटियों भूमि व समीक्षा के साथ समय बिताने के सुनहरी दिन: सुमित्रा हुड्डा 
सुमित्रा हुड्डा अपनी बेटियां -भूमि पेडनेकर और समीक्षा, के साथ।

मेरी दो बेटियां हैं -भूमि पेडनेकर और समीक्षा । भूमि पेडनेकर फिल्मों में बिजी रहती है तो समीक्षा वकील होने के नाते कोर्ट केसिज में । कोरोना ने परिवार को , हम मां बेटियों को साथ मिल कर समय बिताने का सुनहरी अवसर दिया है । दोनों बेटियों मेरे साथ ही हैं इन दिनों । 
-कैसे समय बिता रही हैं आप सब ?
-पहले तो बेटियों को फ्लैट में लगे फूल व सब्जियों की जानकारी दे रही हैं । महानगर में पली ये बेटियां इससे हैरान हो रही हैं । कभी इन्होंने तिल नहीं देखे । सब्जियां बैंगन, टमाटर ,हरी मिर्च सब लगा रखी हैं मैंने । नीम और जामुन भी हैं ।
-भूमि ने कितनी पढ़ाई की ?
-बी काॅम ।
-फिल्मों में कब से ?
-भूमि को बचपन से ही फिल्मों का शौक था । सत्रह अठारह वर्ष की थी जब यशराज फिल्म्ज में कास्टिंग डिपार्टमेंट में चुन ली गयी । 
-पहली फिल्म कौन सी ?
-दम लगा के हईशा । 
-किस बैनर से ?
-यशराज फिल्म्ज से ही । 
-सांड की आंख में हरियाणवी बोलने पर भूमि ने कहा कि यह मेरी मां सुमित्रा के कारण हो पाया । कैसे ?
-मेरा भी कम बल्कि नानी का ज्यादा शुक्रगुजार होना चाहिए भूमि को  क्योंकि जब डेढ़ महीने की गर्मी छुट्टियां बच्चों को होती थी तो मैं इन्हें लेकर जयपुर जाती थी । वहीं इनकी नानी हरियाणवी बोलती थी और ये सीख गयीं । भूमि की भाषा पर पकड़ अच्छी है ।
-आजकल किस फिल्म में भूमि आई है ?
- पहले शुभमंगल सावधान और अब शुभमंगल ज्यादा सावधान में अतिथि भूमिका । पति , पत्नी और वो में भी । 
-क्या रोल ? 
-पत्नी का । कार्तिक आर्यन की पत्नी का जबकि अनन्या पांडे वो बनी है । 
-आपकी कौन सी फिल्म आने वाली है ?
-यशपाल शर्मा का ड्रीम प्रोजेक्ट पंडित लखमीचंद ।
-हां । इसी के मुहूर्त पर सिरसा के निकट जमाल गांव में आपसे पहली मुलाकात हुई थी । क्या रोल है आपका ?
-लखमीचंद की बड़ी बहन धंतो का । वैसे यशपाल मुझे , रामपाल बल्हारा और राजू मान को बहुत मान / सम्मान देता है । यह बहुत खुशी की बात है ।
-महाराष्ट्र खासतौर पर मुम्बई में तो खराब हालत है कोरोना के चलते ।
-जी भाई साहब । बाहर नहीं निकल सकते । मुझे तो बेटियां बिल्कुल निकलने नहीं देतीं कि आप साठ साल से ऊपर हो । घर रहो । 
-भूमि ने राहत कोष में कुछ दिया ?
-जी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसका शुक्रिया भी किया है । 
-क्या क्या बना रही हैं आजकल ?
-मेरी बेटियां ही ज्यादातर काम करती हैं । भूमि स्वीट डिश अच्छी बना लेती है । समीक्षा दूसरे काम कर लेती है । एक्सपेरिमेंट्स करती रहती हैं खाने में ।