ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (जीआई-पीकेएल) का आगाज आज से जीयू में
तमिल लायंस और पंजाबी टाइगर्स भिड़ेंगे पहले मुकाबले में।

गुरुग्राम, गिरीश सैनी। ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (जीआई-पीकेएल) का उद्घाटन शुक्रवार 18 अप्रैल को गुरुग्राम विवि में होगा। 13 दिनों तक चलने वाली इस लीग की शुरुआत पहले दिन पुरुषों के मैचों से होगी। पहली बार आयोजित होने वाले जीआई-पीकेएल मैच में तमिल लायंस और पंजाबी टाइगर्स के बीच रोमांचक मुकाबला होगा।
गुरुग्राम विवि के प्रवक्ता कपिल कुमार ने बताया कि विवि ने इस अनूठी अंतरराष्ट्रीय कबड्डी लीग के पहले संस्करण की मेजबानी के लिए सभी लॉजिस्टिक और इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने बताया कि इस मुकाबले में एशिया, यूरोप और अफ्रीका की प्रतिभाएं एक साथ नजर आएंगी। जीआई-पीकेएल की मेजबानी मिलने पर गर्व जाहिर करते हुए विवि प्रवक्ता ने कहा कि हमने खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे काम किया है। यह लीग सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है, यह हमारी खेल भावना और सांस्कृतिक विरासत का उत्सव है।
आयोजक होलिस्टिक इंटरनेशनल प्रवासी खेल संघ (हिप्सा) की अध्यक्ष कांति डी. सुरेश ने गुरुग्राम विवि की तैयारियों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कबड्डी की भावना जीवंत और जोश से भरी हुई है। उन्होंने कहा कि यह लीग इस सच्चे भारतीय खेल को वैश्विक पहचान दिलाती है। उन्होंने बताया कि पुरुष टीमों में मराठी वल्चर्स, भोजपुरी लेपर्ड्स, तेलुगु पैंथर्स, तमिल लायंस, पंजाबी टाइगर्स और हरियाणवी शार्क्स शामिल हैं।
महिलाओं के मैच 19 अप्रैल को शुरू होंगे, जिसमें पहले मुकाबला मराठी फाल्कन्स व तेलुगु चीता के बीच होगा। महिला टीमों में मराठी फाल्कन्स, भोजपुरी तेंदुआ, तेलुगु चीता, तमिल शेरनी, पंजाबी बाघिन और हरियाणवी ईगल्स शामिल हैं। वैश्विक स्पर्श के लिए जीआई-पीकेएल उद्घाटन के दिन न्यूयॉर्क शहर के प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर पर एक दिवसीय डिजिटल अभियान भी पेश करेगा।
आधिकारिक मैच शेड्यूल के अनुसार प्रत्येक दिन तीन हाई-वोल्टेज मैच होंगे, जो शाम 6:00 बजे (आईएसटी) पर शुरू होंगे। इसका सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स 3 और डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। लीग चरण 27 अप्रैल तक चलेगा। 28 अप्रैल को पुरुषों का सेमीफाइनल और 29 अप्रैल को महिलाओं का सेमीफाइनल होगा। पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए ग्रैंड फिनाले 30 अप्रैल को होगा।
ध्यान रहे कि हिप्सा ने दिसंबर 2023 में वैश्विक कबड्डी प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। मार्च 2024 में हिप्सा ने पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में एक मेगा इवेंट के दौरान गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में कबड्डी के प्रवेश की सुविधा देकर सुर्खियाँ बटोरी थी।